ज़िन्दगी-टांको से सिली चादर या उन से बुनी रज़ाई,
महफूज़ है गर्म से रंग पाकर, या सजी है इस्पे रेशम की कढ़ाई ...
Poetry- an observation of life and everything else in it
Recent Posts
मैं ख़ुशबू ..
मैं ख़ुशबू ..
मेरा जीवन एक कोशिश है कहानियाँ पढ़ने,लिखने, समझने और जीने की,
मेरी कवितायेँ हैं मेरे एहसास, कल्पनाएं और भावनाएं,
कहीं ये सब ग़ुम न हो जाएँ, धुल न जाएँ,
इसलिए इन्हें पन्नों पर उतार देती हूँ,
कभी कभी अंदर रखना मुश्किल हो जाता है,
ऐसा उफान सा आता है,
काग़ज़ पे आते ही मानो चैन सा पड़ जाता है,
लिख रही हूँ, साझा कर रही हूँ,
अपने अंदर न सिमटने वाली पक्तियां,
जिन्हें पढ़कर शायद कुछ बन सा जाए,
आपके और मेरे भीतर...
Five Senses and this life
Let's add poetry to the story of life